i-polytechnic logo

i-polytechnic logo
i-polytechnic logo

Thursday, 28 March 2019

उद्योग आधार क्या है ? (What is udyog aadhaar?)


उद्योग आधार क्या है ? (What is udyog aadhaar?)
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत आधार नम्बर के द्वारा किसी उद्यम को ऑनलाइन पंजीकृत करने की प्रक्रिया उद्योग आधार कहलाती है ।
भारत में यदि कोई भी व्यक्ति अपना उद्यम या उद्योग स्थापित करना चाहता है तो वह अपने आधार नम्बर का प्रयोग करके उद्योग आधार की वेबसाइट में जाकर आसानी से सिंगल पेज रेजिस्ट्रेशन के द्वारा स्वयं को पंजीकृत कर सकता है ।
ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के पश्चात एक प्रमाणपत्र प्राप्त होता है जो कि बैंकों से लोन लेने अथवा अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभकारी सिद्ध होता है ।
उद्योग आधार के द्वारा उद्योग स्थापित करने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है । उद्योग आधार के पहले किसी उद्यमी को अपने उद्योग का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कई चरणों से गुज़रना पड़ता था । इसी भारीभरकम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के कारण लोग अपने उद्योग का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते थे जिससे वे राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा उद्योगों को दी जा रही सुविधाओं व सहूलियतों से वंचित रह जाते थे ।
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट

No comments:

Post a Comment

i-Polytechnic June 2019 Cover Page