डिजिलॉकर क्या है (What is
DigiLocker)?
डिजिलॉकर भारत सरकार का क्लाउड
आधारित प्लेटफॉर्म है, जो डिजिटल रूप से दस्तावेजों और
प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रखने, जारी करने और सत्यापन के लिए प्रयोग किया जाता है । डिजिलॉकर को डिजिटल इंडिया पहल के तहत लॉन्च किया गया था ǀ
डिजिलॉकर के लाभ:
(1) हम कहीं भी, कभी भी अपने दस्तावेज़ों तक पहुँच
सकते हैं ǀ
(2) दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए
डिजिटल रूप से साझा कर सकते हैं ǀ
(3) दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन ई-साइन कर सकते हैं जो कि जो स्व-सत्यापन/स्व-प्रमाणन के समान है ǀ
डिजिलॉकर में एकाउंट कैसे बनायें (How to open account in
DigiLocker):
Step1 : सर्वप्रथम कम्प्यूटर या मोबाइल फ़ोन में digilocker.gov.in साइट को खोलिए
Step2 : उसके पश्चात मोबाइल नम्बर तथा आधार नम्बर का प्रयोग करते हुए
अपना एकाउंट निर्मित कर लीजिये ǀ
Step3 :अपने दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों को स्कैन करके डिजीलॉकर में
अपलोड करिए ǀ
छात्रों के लिए डिजिलॉकर का
महत्व (Importance of DigiLocker for students)
- छात्र डिजिलॉकर मे अपना एकाउंट निर्मित करके अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति/निवास/आय प्रमाण पत्र इत्यादि को स्कैन करके डिजिलॉकर में अपलोड करके सुरक्षित कर सकते हैं ǀ
- किसी कम्पनी में इंटरव्यू इत्यादि के लिए आवश्यकता पड़ने पर कभी भी, कहीं भी अपने दस्तावेजों तक पहुँच सकते हैं ǀ
- दस्तावेजों के चोरी होने का भी डर नहीं रहता है ǀ
No comments:
Post a Comment