i-polytechnic logo

i-polytechnic logo
i-polytechnic logo

Tuesday, 5 March 2019

पॉलिटेक्निक में वर्चुअल लैब की आवश्यकता


पॉलिटेक्निक में वर्चुअल लैब की आवश्यकता
(Need of Virtual Lab in Polytechnic)
लैब से तात्पर्य लेबोरेटरी अर्थात प्रयोगशाला से है ǀ लैब से तात्पर्य ऐसे स्थान से है जहाँ उपकरणों, यन्त्रों, मशीनों इत्यादि की सहायता से किसी सिद्धांत या तथ्य को सत्यापित किया जाता है ǀ
इंजीनियरिंग/पॉलिटेक्निक संस्थानों में विज्ञान/इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की विभिन्न प्रयोगशालायें होती हैं जहाँ वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग सिद्धांतों का परीक्षण करके उनका सत्यापन किया जाता है ǀ
वर्चुअल लैब में सॉफ्टवेर या कम्प्यूटर प्रोग्राम की सहायता से वास्तविक प्रयोगों को कम्प्यूटर में सिमुलेट(simulate) करके प्रयोग सम्पन्न किया जाता है ǀ

वर्चुअल लैब के लाभ :

(1) वर्चुअल लैब की सहायता से दूर-दराज स्थित संस्थाओं के छात्र विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के प्रयोग आसानी से सम्पन्न कर सकते हैं ǀ
(2) शोध- अनुसन्धान में मदद मिलती है ǀ
(3) ऐसी संस्थायें जहाँ सभी तरह के उपकरण, यन्त्र एवं मशीनें उपलब्ध नहीं हैं वहाँ वर्चुअल लैब की सहायता से छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष किया जा सकता है ǀ
(4) उत्सुक छात्र विभिन्न परिस्थितियों में विभिन्न तरीके से प्रयोग सम्पन्न करके वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग सिद्धांतों का सत्यापन कर सकते हैं ǀ



No comments:

Post a Comment

i-Polytechnic June 2019 Cover Page