AICTE द्वारा
संचालित छात्र कल्याणकारी योजनाओं का एक परिचय
(An Introduction to beneficial schemes for students run by
AICTE)
तकनीकी शिक्षा के विकास हेतु AICTE द्वारा छात्रों,
शिक्षकों एवं संस्थानों हेतु विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनायें एवं विशेष
स्कॉलरशिप योजनायें संचालित की जाती हैं ǀ
छात्रों
के विकास से सम्बन्धित योजनाओं पर आइये एक नज़र डालते हैं :
(1)
प्रगति स्कॉलरशिप
(PRAGATI
SCHOLARSHIP)
AICTE से मान्यताप्राप्त
डिग्री/डिप्लोमा लेवल के तकनीकी संस्थानों की मेरिट में आने वाले छात्राओं को यह
स्कॉलरशिप दी जाती है ǀ इसके
अन्तर्गत 30,000/- (तीस हज़ार रुपये मात्र) ट्यूशन फीस के रूप में तथा 20,000/-
(बीस हज़ार रुपये मात्र) आकस्मिक व्यय के रूप में दिए जाते हैं ǀ
(2) सक्षम स्कॉलरशिप (SAKSHAM SCHOLARSHIP)
AICTE से मान्यताप्राप्त
डिग्री/डिप्लोमा लेवल के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश लेने वाले भिन्न
क्षमता/विकलांग छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है ǀ इसके
अन्तर्गत 30,000/- (तीस हज़ार रुपये मात्र) ट्यूशन फीस के रूप में तथा 20,000/-
(बीस हज़ार रुपये मात्र) आकस्मिक व्यय के रूप में दिए जाते हैं ǀ
(3) AICTE-INAE ट्रेवल
ग्रांट स्कीम (AICTE-INAE TRAVEL
GRANT SCHEME)
इंजीनियरिंग विधा के छात्रों की
गुणवत्ता में वृद्धि करने के उद्देश्य से विदेशों में शोध-पत्र प्रस्तुत करने के
लिए यह स्कॉलरशिप दी जाती है ǀ
(4) प्रेरणा स्कीम (PRERANA – SCHEME FOR PREPARING SC/ST STUDENTS FOR
HIGHER EDUCATION)
इंजीनियरिंग विधा के डिग्री स्तर
के SC/ST वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर आकृष्ट करने के लिए यह स्कीम
संचालित है ǀ
(5) समृद्धि स्कीम (SAMRIDDHI – SCHEME FOR SC/ST STUDENTS FOR SETTING
START-UPS)
SC/ST वर्ग के छात्रों को स्वयं
का उद्यम प्रारम्भ करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ए०आई०सी०टी०ई०
स्टार्ट-अप पॉलिसी के तहत यह योजना संचालित है ǀ
(6) छात्रों को विदेशी प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग को
प्रोत्साहित करने के लिए योजना
(SUPPORT
TO STUDENTS FOR PARTICIPATING IN COMPETITION ABROAD) (SSPCA)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग
विधा के 2 से 10 छात्रों के समूह को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विदेशी प्रतिस्पर्धाओं
में प्रतिभाग करने हेतु यात्रा एवं रजिस्ट्रेशन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना ǀ
(7) स्मार्ट इन्डिया हैकाथन (SMART INDIA HACKATHON 2019)
समस्याओं का डिजिटल समाधान प्रदान
करने के उद्देश्य से अपने आप में यह एक अनोखी स्कीम है ǀ इसमें
छात्रों का एक समूह टीम के रूप में कार्य करता है तथा ऐसी 100 टीमों में से
प्रत्येक टीम को 3 लाख रुपये तक का फंड उपलब्ध कराया जाता है ǀ
योजनाओं की विस्तृत एवं सटीक जानकारी के
लिए कृपया AICTE की वेबसाईट www.aicte-india.org को नियमित रूप से विजिट करते रहें ǀ
No comments:
Post a Comment