तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों का संक्षिप्त परिचय(Brief Introduction of Institutions related to Technical Education)
इस कॉलम में हम ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों
के बारे में जानेगें जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमसे जुड़े हुए हैं ǀ
इस कड़ी में आज हम AICTE के बारे में
जानेंगे ǀ
AICTE का फुल फॉर्म All India Council for Technical Education (ऑल
इण्डिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन) है ǀ इसको अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् भी कहते हैं
ǀ इसका मुख्यालय नई
दिल्ली में स्थित है ǀ
AICTE की परिधि में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, टाउन प्लानिंग,
मैनेजमेंट, फार्मेसी, एप्लाइड आर्ट एवं क्राफ्ट, होटल मैनेजमेंट इत्यादि प्रोग्राम
आते हैं ǀ
(ए०आई०सी०टी०ई० का नई दिल्ली स्थित मुख्यालय)
The All India
Council For Technical Education Act 1987 (No
52 of 1987 as passed by both the Houses of Parliament)
भारतीय संसद द्वारा एक्ट संख्या 52,
1987 के द्वारा अखिल
भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ किया गया था :
उद्देश्य (Objectives)
- तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना
- तकनीकी शिक्षा प्रणाली की योजना और समन्वित विकास
- मानदंडों और मानकों के रखरखाव के लिए विनियम प्रदान
करना
ए०आई०सी०टी०टी० की
जिम्मेदारियाँ (Responsibilities of AICTE)
- तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना
- तकनीकी शिक्षा हेतु नीति-निर्देश बनाना
- तकनीकी शिक्षण संस्थानों में मानदंडों और मानकों
की समीक्षा करना
- मैनपावर की आवश्यकता का आकलन करना
- केंद्र / राज्य सरकार / संघ राज्य क्षेत्र, विश्वविद्यालय / बोर्ड और अन्य संवैधानिक निकायों
के साथ समन्वय स्थापित करना
ए०आई०सी०टी०टी० के क्षेत्रीय तथा कैम्प कार्यालय :
ए०आई०सी०टी०टी० के कुल 8 क्षेत्रीय कार्यालय तथा 3 कैम्प कार्यालय देश के
विभिन्न भागों में क्रियाशील हैं ǀ क्षेत्रीय तथा कैम्प कार्यालयों का विवरण
निम्नवत है :
(1) North
(i) Northern Regional Office (NRO) – Kanpur
(ii) North Western Regional Office (NWRO) –
Chandigarh
(2) East
(i) Eastern Regional Office (ERO) – Kolkata
(ii) ERO Camp Office - Guwahati
(3) West
(i) Western Regional Office (WRO) – Mumbai
(4) South
(i) SWRO Camp Office – Trivanthapuram
(ii) South Western Regional Office (SWRO) –
Bangalore
(iii) South Central Regional Office (SCRO) –
Hyderabad
(iv) Southern Regional Office (SRO) – Chennai
(5) Central
(i) Central Regional Office (CRO) – Bhopal
(ii) CRO Camp Office – Vadodara