i-polytechnic logo

i-polytechnic logo
i-polytechnic logo

Thursday, 28 March 2019

उद्योग आधार क्या है ? (What is udyog aadhaar?)


उद्योग आधार क्या है ? (What is udyog aadhaar?)
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत आधार नम्बर के द्वारा किसी उद्यम को ऑनलाइन पंजीकृत करने की प्रक्रिया उद्योग आधार कहलाती है ।
भारत में यदि कोई भी व्यक्ति अपना उद्यम या उद्योग स्थापित करना चाहता है तो वह अपने आधार नम्बर का प्रयोग करके उद्योग आधार की वेबसाइट में जाकर आसानी से सिंगल पेज रेजिस्ट्रेशन के द्वारा स्वयं को पंजीकृत कर सकता है ।
ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के पश्चात एक प्रमाणपत्र प्राप्त होता है जो कि बैंकों से लोन लेने अथवा अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभकारी सिद्ध होता है ।
उद्योग आधार के द्वारा उद्योग स्थापित करने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है । उद्योग आधार के पहले किसी उद्यमी को अपने उद्योग का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कई चरणों से गुज़रना पड़ता था । इसी भारीभरकम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के कारण लोग अपने उद्योग का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते थे जिससे वे राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा उद्योगों को दी जा रही सुविधाओं व सहूलियतों से वंचित रह जाते थे ।
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट

Wednesday, 6 March 2019

इम्प्रूव योर कम्युनिकेशन स्किल


(Improve Your Communication Skill)


प्रिय छात्रों इस सेक्शन में हम पत्रिका के प्रत्येक अंक में अंग्रेजी के कुछ ऐसे वाक्यों के बारे में जानेगें जिनका हम अपने दैनिक जीवन में सर्वाधिक प्रयोग करते हैं ǀ छात्र यदि इन वाक्यों को याद रखेंगे तो उनकी कम्युनिकेशन स्किल अवश्य इम्प्रूव होगी ǀ
 
क्र०सं०
हिन्दी वाक्य
अंग्रेजी वाक्य
उच्चारण
1.
आप कैसे हैं?
How are you?
हाउ आर यू?
2.
मैं अच्छा हूँ ǀ धन्यवाद ǀ आप कैसे हैं?
I am fine. Thank you. What about you?
आई ऍम फाइन ǀ थैंक यू ǀ वाट अबाउट यू?
3.
आपसे मिलकर अच्छा लगा
Nice to meet you
नाइस टू मीट यू
4.
कैसे आना हुआ?
What brings you here?
वाट ब्रिंग्स यू हियर?
5.
आपका स्वास्थ्य कैसा है?
How is your health?
हाउ इस योर हेल्थ?
6.
क्या आप मुझे पॉलिटेक्निक का रास्ता बतायेंगे?
Could you tell me the way to polytechnic?
कुड यू टेल मि द वे टू पॉलिटेक्निक?
7.
मेरे विचार से
To my mind

टू माई माइंड
8.
कोई चिंता नहीं
Never mind

नेवर माइंड
9.
तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो  
You are my best friend
यू आर माई बेस्ट फ्रेंड
10.
तुरंत वहाँ जाओ
Go there this moment
गो देअर दिस मोमेंट
11.
मुझे आदेश हुआ है
I am directed
आई ऍम डाईरेकटिड
12.
निश्चित रूप से
Without any doubt
विदाउट एनी डाउट
13.
मेरी बला से
my foot
माय फुट
14.
जितना हो सके
As much as possible
एज़ मच एज़ पॉसिबल
15.
उचित ही है
It is just
इट इज़ जस्ट
16.
यह उसका कर्तव्य है
It is his duty
इट इज़ हिज़ ड्यूटी
17.
जहाँ तक मेरा सम्बन्ध है
As far as I am concern
एज़ फार एज़ आई एम् कंसर्न
18.
मैंने अपना निर्धारित काम कर लिया है
I have done my part

आई हैव डन माई पार्ट
19.
नहीं के बराबर
Next to nothing
नेक्स्ट टू नथिंग
20.
आप ठीक मौके पर आये हैं
You have come at the right moment

यू हैव कम एट दि राईट मोमेंट

Tuesday, 5 March 2019

डिजिलॉकर क्या है (What is DigiLocker)?


डिजिलॉकर क्या है (What is DigiLocker)?
डिजिलॉकर भारत सरकार का क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है, जो डिजिटल रूप से दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रखने, जारी करने और सत्यापन के लिए प्रयोग किया जाता हैडिजिलॉकर को डिजिटल इंडिया पहल के तहत लॉन्च किया गया था ǀ
डिजिलॉकर के लाभ:
(1) हम कहीं भी, कभी भी अपने दस्तावेज़ों तक पहुँच सकते हैं ǀ
(2) दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए डिजिटल रूप से साझा कर सकते हैं ǀ
(3) दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन ई-साइन कर सकते हैं जो कि जो स्व-सत्यापन/स्व-प्रमाणन के समान है ǀ

डिजिलॉकर  में एकाउंट कैसे बनायें (How to open account in DigiLocker):
Step1 : सर्वप्रथम कम्प्यूटर या मोबाइल फ़ोन में digilocker.gov.in साइट को खोलिए
Step2 : उसके पश्चात मोबाइल नम्बर तथा आधार नम्बर का प्रयोग करते हुए अपना एकाउंट निर्मित कर लीजिये ǀ
Step3 :अपने दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों को स्कैन करके डिजीलॉकर में अपलोड करिए ǀ

छात्रों के लिए डिजिलॉकर का महत्व (Importance of DigiLocker for students)
  • छात्र डिजिलॉकर मे अपना एकाउंट निर्मित करके अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति/निवास/आय प्रमाण पत्र इत्यादि को स्कैन करके डिजिलॉकर में अपलोड करके सुरक्षित कर सकते हैं ǀ
  • किसी कम्पनी में इंटरव्यू इत्यादि के लिए आवश्यकता पड़ने पर कभी भी, कहीं भी अपने दस्तावेजों तक पहुँच सकते हैं ǀ
  • दस्तावेजों के चोरी होने का भी डर नहीं रहता है ǀ


तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों का संक्षिप्त परिचय


तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों का संक्षिप्त परिचय(Brief Introduction of Institutions related to Technical Education)

इस कॉलम में हम ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों के बारे में जानेगें जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमसे जुड़े हुए हैं ǀ
इस कड़ी में आज हम AICTE के बारे में जानेंगे ǀ
AICTE का फुल फॉर्म All India Council for Technical Education (ऑल इण्डिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन) है ǀ इसको अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् भी कहते हैं ǀ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है ǀ
AICTE की परिधि में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, टाउन प्लानिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, एप्लाइड आर्ट एवं क्राफ्ट, होटल मैनेजमेंट इत्यादि प्रोग्राम आते हैं ǀ

               (ए०आई०सी०टी०ई० का नई दिल्ली स्थित मुख्यालय)

The All India Council For Technical Education Act 1987 (No 52 of 1987 as passed by both the Houses of Parliament)
भारतीय संसद द्वारा एक्ट संख्या 52, 1987 के द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ किया गया था :

उद्देश्य (Objectives)
  • तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना
  • तकनीकी शिक्षा प्रणाली की योजना और समन्वित विकास
  • मानदंडों और मानकों के रखरखाव के लिए विनियम प्रदान करना


ए०आई०सी०टी०टी० की जिम्मेदारियाँ (Responsibilities of AICTE)
  • तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना
  • तकनीकी शिक्षा हेतु नीति-निर्देश बनाना
  • तकनीकी शिक्षण संस्थानों में मानदंडों और मानकों की समीक्षा करना
  • मैनपावर की आवश्यकता का आकलन करना
  • केंद्र / राज्य सरकार / संघ राज्य क्षेत्र, विश्वविद्यालय / बोर्ड और अन्य संवैधानिक निकायों के साथ समन्वय स्थापित करना


ए०आई०सी०टी०टी० के क्षेत्रीय तथा कैम्प कार्यालय :
ए०आई०सी०टी०टी० के कुल 8 क्षेत्रीय कार्यालय तथा 3 कैम्प कार्यालय देश के विभिन्न भागों में क्रियाशील हैं ǀ क्षेत्रीय तथा कैम्प कार्यालयों का विवरण निम्नवत है :
(1) North
(i) Northern Regional Office (NRO) – Kanpur
(ii) North Western Regional Office (NWRO) – Chandigarh
(2) East
(i) Eastern Regional Office (ERO) – Kolkata
(ii) ERO Camp Office - Guwahati
(3) West
(i) Western Regional Office (WRO) – Mumbai
(4) South
(i) SWRO Camp Office – Trivanthapuram
(ii) South Western Regional Office (SWRO) – Bangalore
(iii) South Central Regional Office (SCRO) – Hyderabad
(iv) Southern Regional Office (SRO) – Chennai
(5) Central
(i) Central Regional Office (CRO) – Bhopal
(ii) CRO Camp Office – Vadodara
AICTE के बारे में और अधिक जानकारी के लिए AICTE की वेबसाईट www.aicte-india.org पर विज़िट करें ǀ

पॉलिटेक्निक में वर्चुअल लैब की आवश्यकता


पॉलिटेक्निक में वर्चुअल लैब की आवश्यकता
(Need of Virtual Lab in Polytechnic)
लैब से तात्पर्य लेबोरेटरी अर्थात प्रयोगशाला से है ǀ लैब से तात्पर्य ऐसे स्थान से है जहाँ उपकरणों, यन्त्रों, मशीनों इत्यादि की सहायता से किसी सिद्धांत या तथ्य को सत्यापित किया जाता है ǀ
इंजीनियरिंग/पॉलिटेक्निक संस्थानों में विज्ञान/इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की विभिन्न प्रयोगशालायें होती हैं जहाँ वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग सिद्धांतों का परीक्षण करके उनका सत्यापन किया जाता है ǀ
वर्चुअल लैब में सॉफ्टवेर या कम्प्यूटर प्रोग्राम की सहायता से वास्तविक प्रयोगों को कम्प्यूटर में सिमुलेट(simulate) करके प्रयोग सम्पन्न किया जाता है ǀ

वर्चुअल लैब के लाभ :

(1) वर्चुअल लैब की सहायता से दूर-दराज स्थित संस्थाओं के छात्र विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के प्रयोग आसानी से सम्पन्न कर सकते हैं ǀ
(2) शोध- अनुसन्धान में मदद मिलती है ǀ
(3) ऐसी संस्थायें जहाँ सभी तरह के उपकरण, यन्त्र एवं मशीनें उपलब्ध नहीं हैं वहाँ वर्चुअल लैब की सहायता से छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष किया जा सकता है ǀ
(4) उत्सुक छात्र विभिन्न परिस्थितियों में विभिन्न तरीके से प्रयोग सम्पन्न करके वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग सिद्धांतों का सत्यापन कर सकते हैं ǀ



AICTE द्वारा संचालित छात्र कल्याणकारी योजनाओं का एक परिचय


AICTE द्वारा संचालित छात्र कल्याणकारी योजनाओं का एक परिचय
(An Introduction to beneficial schemes for students run by AICTE)


तकनीकी शिक्षा के विकास हेतु AICTE द्वारा छात्रों, शिक्षकों एवं संस्थानों हेतु विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनायें एवं विशेष स्कॉलरशिप योजनायें संचालित की जाती हैं ǀ
छात्रों के विकास से सम्बन्धित योजनाओं पर आइये एक नज़र डालते हैं :
 
(1) प्रगति स्कॉलरशिप (PRAGATI SCHOLARSHIP)
AICTE से मान्यताप्राप्त डिग्री/डिप्लोमा लेवल के तकनीकी संस्थानों की मेरिट में आने वाले छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाती है ǀ इसके अन्तर्गत 30,000/- (तीस हज़ार रुपये मात्र) ट्यूशन फीस के रूप में तथा 20,000/- (बीस हज़ार रुपये मात्र) आकस्मिक व्यय के रूप में दिए जाते हैं ǀ
(2) सक्षम स्कॉलरशिप (SAKSHAM SCHOLARSHIP)
AICTE से मान्यताप्राप्त डिग्री/डिप्लोमा लेवल के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश लेने वाले भिन्न क्षमता/विकलांग छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है ǀ इसके अन्तर्गत 30,000/- (तीस हज़ार रुपये मात्र) ट्यूशन फीस के रूप में तथा 20,000/- (बीस हज़ार रुपये मात्र) आकस्मिक व्यय के रूप में दिए जाते हैं ǀ
(3) AICTE-INAE ट्रेवल ग्रांट स्कीम (AICTE-INAE TRAVEL GRANT SCHEME)
इंजीनियरिंग विधा के छात्रों की गुणवत्ता में वृद्धि करने के उद्देश्य से विदेशों में शोध-पत्र प्रस्तुत करने के लिए यह स्कॉलरशिप दी जाती है ǀ
(4) प्रेरणा स्कीम (PRERANA – SCHEME FOR PREPARING SC/ST STUDENTS FOR HIGHER EDUCATION)
इंजीनियरिंग विधा के डिग्री स्तर के SC/ST वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर आकृष्ट करने के लिए यह स्कीम संचालित है ǀ
(5) समृद्धि स्कीम (SAMRIDDHI – SCHEME FOR SC/ST STUDENTS FOR SETTING START-UPS)
SC/ST वर्ग के छात्रों को स्वयं का उद्यम प्रारम्भ करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ए०आई०सी०टी०ई० स्टार्ट-अप पॉलिसी के तहत यह योजना संचालित है ǀ
(6) छात्रों को विदेशी प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग को प्रोत्साहित करने के लिए योजना
(SUPPORT TO STUDENTS FOR PARTICIPATING IN COMPETITION ABROAD) (SSPCA)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग विधा के 2 से 10 छात्रों के समूह को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विदेशी प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने हेतु यात्रा एवं रजिस्ट्रेशन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना ǀ
(7) स्मार्ट इन्डिया हैकाथन (SMART INDIA HACKATHON 2019)
समस्याओं का डिजिटल समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से अपने आप में यह एक अनोखी स्कीम है ǀ इसमें छात्रों का एक समूह टीम के रूप में कार्य करता है तथा ऐसी 100 टीमों में से प्रत्येक टीम को 3 लाख रुपये तक का फंड उपलब्ध कराया जाता है ǀ
योजनाओं की विस्तृत एवं सटीक जानकारी के लिए कृपया AICTE की वेबसाईट www.aicte-india.org को नियमित रूप से विजिट करते रहें ǀ

i-Polytechnic June 2019 Cover Page